रूपा रानी तिर्की को अर्जुन अवार्ड मिले
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि केंद्र सरकार द्वारा रूपा रानी तिर्की को अर्जुन अवार्ड मिले. साथ ही गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर एक करोड़ किया जाए. तभी गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को उचित सम्मान और देश का सम्मान होगा. इससे राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. सांसद ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि काफी कम है. इस पर राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें –विपक्ष">https://lagatar.in/oppositions-allegation-during-ndas-rule-95-percent-opposition-leaders-on-the-radar-of-cbi-ed/">विपक्षका आरोप, NDA के शासनकाल में 95 फीसदी विपक्षी नेता CBI,ED के रडार पर, एजेंसियों का थाने से भी बुरा हाल बना दिया…
झारखंड सरकार मूकदर्शक बनी है- सुनीता
इस दौरान सुनीता चौधरी ने कहा कि एक ओर झारखंड की बेटी पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन कर रही है, वहीं झारखंड में आए दिन अपराधियों द्वारा बेटियों के साथ भयावह दर्दनाक घटना ( बलात्कार, तेजाब छिड़कना, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश ) को अंजाम दिया जा रहा है. झारखंड सरकार मूकदर्शक बनी है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. अपराधी बेखोफ ऐसी घटना को अंजाम देते जा रहे हैं.कई बेटियों में रूपा रानी तिर्की बनने की क्षमता
मौके पर रामगढ़ के जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड की कई बेटियों में रूपा रानी तिर्की बनने की क्षमता है. इस अवसर पर कुंदरू कला के मुखिया किशुन राम मुंडा, आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी एवं रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – कुरमी">https://lagatar.in/due-to-the-demand-to-include-kurmi-in-the-st-list-many-trains-stopped-rail-services-disrupted/">कुरमीको एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर रोकी कई ट्रेन, रेल सेवा बाधित [wpse_comments_template]